आप सब को शब्द की तरफ से नये वर्ष की ढेरों शुभकामनायें ।
नये हवाओं की गुनगुनाहट,
ये खुशबुओं की अटूट बारिश ।
नये बरस की ये दस्तकें हैं ,
नये से सपने नयी सी ख्वाहिश।
नया जनम ले रही हैं उम्मीदें ,
मचल रहे हैं दिल रफ्ता रफ्ता ।।
नये हवाओं की गुनगुनाहट,
ये खुशबुओं की अटूट बारिश ।
नये बरस की ये दस्तकें हैं ,
नये से सपने नयी सी ख्वाहिश।
नया जनम ले रही हैं उम्मीदें ,
मचल रहे हैं दिल रफ्ता रफ्ता ।।