
कर्मनिष्ठ ,कर्त्यापारायण , जनगण के सुखदायक ।।
सरहद पर नापाक इरादों ने की है गोलीबारी ।
कारगिल ही बतलाया है ,क्या हैं अटल बिहारी ।।
राजनीती में कौन दूसरा इतना पाक रहा है ।
बड़े-बड़े सूरमाओं के दमन में दाग रहा है ।।
निष्कलंक ,निष्काम,कर्मरत,आजीवन ब्रहमचारी।
कारगिल ही बतलाया है ,क्या है अटल बिहारी ।।
जय जवान ,जय किसान कह के मन बढाया ।
जय विज्ञानं को जोड़ कर तुमने द्विगुणित कर दिखलाया ।।
एक हाथ में कमल ,एक हाथ में चिंगारी ।
कारगिल ही बतलाया है क्या है अटलबिहारी ।।
No comments:
Post a Comment