फाइल में डिग्री का अंबार रखता हूँ ।
दिल पे रेफेरेंस का भार रखता हूँ ।
हर जगह , जगह है नहीं, खबर आती है ।
फिर भी डेवेलोपर बनने का खवाब रखता हूँ ।
प्रोगामिंग का वृहत ज्ञान रखता हूँ ।
एक अदने से मौके की चाह रखता हूँ ।
पीकर प्याला विषरूपी तुकबंदी का ।
सर पर अपने बेरोजगारी का ताज रखता हूँ ।
अच्छी प्रोफाइलस की तलाश रखता हूँ ।
कंसल्टेनसि के कॉल की भरमार रखता हूँ ।
क्यों आप(MNC) मौका नहीं देते मुझको ।
मैं आईडिया कई हजार रखता हूँ ।।
दिल पे रेफेरेंस का भार रखता हूँ ।
हर जगह , जगह है नहीं, खबर आती है ।
फिर भी डेवेलोपर बनने का खवाब रखता हूँ ।
प्रोगामिंग का वृहत ज्ञान रखता हूँ ।
एक अदने से मौके की चाह रखता हूँ ।
पीकर प्याला विषरूपी तुकबंदी का ।
सर पर अपने बेरोजगारी का ताज रखता हूँ ।
अच्छी प्रोफाइलस की तलाश रखता हूँ ।
कंसल्टेनसि के कॉल की भरमार रखता हूँ ।
क्यों आप(MNC) मौका नहीं देते मुझको ।
मैं आईडिया कई हजार रखता हूँ ।।
No comments:
Post a Comment