माता पार्वती ने स्नान करने से पूर्व अपनी मैल से एक बालक को उत्पन्न करके उसे अपना द्वारपाल बना दिया।आज उस बालक गणेश का जन्मोत्सव है।गणेश चतुर्थी है आज ,यानि की आज गणेश जी का हैप्पी बर्थ डे है।तो जाहिर सी बात है की बहुत व्यस्त होगा आज उनका कार्यक्रम ।सभी देवी-देवता उन्हें बधाई देने आये होंगे ,और खली हाथ तो कोए आये नहीं होंगे ,तोहफे लाये होंगे ।फिर वो हमें कैसे याद करेंगे ।इसलिए कुछ अलग शब्दों में उनकी वंदना करनी होगी ,उनका ध्यान इस भक्त पे खीचने के लिए ।
गुड गॉड गणपति गणनायक,
सुन लेना प्रेयर हमारी जी,
है मदर पार्वती,फादर शिव,
है रैट पे तेरी सवारी जी ।।
यू आर आलवेज़ ग्रेट गॉड ,
होता पूजन फर्स्ट तुम्हारा है,
स्टार में शाइनिंग होते हो ,
रेनबो में नूर तुम्हारा है ।।
तेरे साइज़ के ऑल गॉड
वर्शिप करते तुम्हारा है,
एलिफैंट माउथ वाले स्वामी,
संकटहरण नाम तुम्हारा है ।।
ओल्वेज़ संग रहें रिध्धि-सिध्धि ,
सारे गॉड तेरे दरबारी जी ,
मदर पार्वती ,फादर शिव ,
ऑन रैट पे तेरी सवारी जी ।।
सर्वप्रथम आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें ।भगवान् गणेश आप सभी के जीवन में सुख-समृधी लायें ।हम अपने प्रतिदिन के जीवन में खुद ही अपने देवी-देवताओं का मजाक बनाते रहते है ।गणेश पूजा के लिए प्रतिमा लेने बाज़ार जाते है तो दुकानदार से पूछते है ,ये गणेश कितने का है .दुकानदार बोलता है की २०० का है ।हम कहते है २०० का?? , क्या बात कर रहे हो भाई, इतना महंगा ..उधर तो ठेले पे सस्ते मिल रहे है ।भाई ठीक-ठीक दम लगाओ तो दो लूँगा...और घर लेजा के ,पूजा प्रतिष्ठा कर के भगवन से अरबों की सम्पति और सुख मांगते है ।भाईसाहब हिंदुस्तान का आदमी बहुत ही ज्यादा समझदार होता है ,'नहाये शेम्पू से पर जाये टेम्पू से'..
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरुमेदेव सर्वकार्येशु सर्वदा ।।
No comments:
Post a Comment